हाथरस, जुलाई 3 -- हाथरस। शहर के आवास विकास कॉलोनी में मंदिर मनकामेश्रर का 21वां वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। संकीर्तन मंडली ने रात भर भजनों गाये। भक्तों ने पूरी रात आंनद लिया। मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मां का भव्य श्रृंगार एवं भजन संध्या रहा। जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। श्रृंगार के पश्चात संध्या आरती का आयोजन हुआ, जिसमें समस्त भक्तगणों ने सामूहिक रूप से भाग लिया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें भक्तों को पूड़ी-सब्ज़ी, हलवा आदि का भोग वितरित किया गया। इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से रघुराज प्रसाद शर्मा, प्रवीण कुमार उपाध्याय, ,सुधीर पचौरी, मनीष शर्मा, सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल ,यतेंद्र कुमार वाष्र्णेय,संजय अग्रवाल, दीपक शर्मा ,मदन गोपाल ...