चतरा, अगस्त 18 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि । प्रखंड के विभिन्न मंदिर, ठाकुरवाड़ी और पूजा पंडालों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। आधी रात को भगवान के जन्म लेते ही शंख, घंटी और घड़ियाल की आवाज से गुंज उठा। शिला इचाक ठाकुरवाड़ी में कमिटी द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के रात भर बांधे रखें। देल्हो में भी भव्य तरीके से कार्य क्रम का आयोजन किया गया। वही सिमरिया हनुमान मंदिर में सरस्वती संगीत कमेटी के सदस्यों द्वारा रात भर भजन कीर्तन किया गया। जबकि इचाक खुर्द के राधे कृष्ण मंदिर में स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत का आयोजन किया गया। इसके अलावे प्रत्येक गांव के मंदिरों में भी जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...