हाथरस, जुलाई 2 -- सादाबाद। विधानसभा के गॉव लुहेटा खुर्द में माँ भगवती विशाल देवी जागरण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर पूजा अर्चना कर व महामाई की ज्योति जलाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बॉबी शर्मा ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला,पहनाकर,मैया की चुनरी उड़ाकर व दुर्गे माता की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा की महामाई का जागरण कराने से व महामाई की ज्योति जलाने से हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हमारा मन प्रसन्न रहता है। और हमेशा घर में सुख शांति बनी रहती है। और हम सब के ऊपर महामाई की असीम कृपा है।और कहा कि सर्व समाज के भाइयो के ऊपर सदैव महामाई की कृपा बनी रहे।इस अवसर पर हरिओम शर्मा,हप्पो शर्मा,तारेंद्र गिरी,दिनेश दीक्षित,राधेश्याम दीक्षित,राधेश्याम कश्यपआदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...