रामगढ़, जुलाई 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रात भर बिजली कटे रहने से गुस्साए बुध बाजार कॉलोनी के लोगों ने गिद्दी ए पीओ का शुक्रवार को घेराव किया। कॉलोनी के लोग सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गिद्दी ए पीओ सतीश त्रिवेदी, मैनेजर एसके श्रीवास्तव, एसओ ईएंडएम अरगड्डा क्षेत्र अमरेंद्र कुमार का घेराव करते हुए धरना पर बैठ गए। बाद में पीओ और संबंधित अधिकारियों के ट्रांसफार्मर को ठीक कर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बहाल करने के आश्वासन देने पर सभी वापस हुए। लोगों ने बताया इसके बाद शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग 2 बजे बिजली अपूर्ति बहाल हो पाई। कॉलोनी के लोगों ने बताया गुरुवार को शाम में लगभग 5 बजे गिद्दी ए बुधबाजार स्थित ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। जिसकी रिपोर्ट करने के बाद भी बिजली कर्मियों ने उसे ठीक नहीं किया। जिसके कारण बुध बाजार ...