फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- जनपद पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में शनिवार की रात अभियान चला साढ़े छह दर्जन से ज्यादा वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों गिरफ्तार किया। इनमें पांच दर्जन से अधिक एनबीडब्लू वारंटी शामिल हैं। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जिले में वांछितों की तलाश में पुलिस अभियान चला रही है। शनिवार देर रात से जिले के सभी थानों की पुलिस वांछितों की तलाश में दौड़ने लगी। पुलिस ने मध्य रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया। इस दौरान वांछितों में भगदड़ की स्थिति बन गई। कई ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। कुल 81 अभियुक्त पकड़े। इसमें 69 एनबीडब्लू, दो एसआर वांछित तथा दस अन्य वांछित शामिल हैं। अभियान के तहत थाना उत्तर पुलिस ने नौ, दक्षिण ने सात, रामगढ़ ने चार, थाना रसूलपुर ने छह, थाना टूंडला ने द...