फिरोजाबाद, मई 26 -- जनपद पुलिस ने शनिवार की रात वांछितों की तलाश में अभियान चलाया। गांवों में दबिश से अफरा-तफरी मची रही। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाया। करीब पांच घंटे तक चलने वाले अभियान में एनबीडब्लू वारंटियों, वाँछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 77 एनबीडब्ल्यू, पांच एस आर वाँछित तथा दो अन्य वांछित भी शामिल हैं। पुलिस की दबिशों के दौरान कई गांवों में अफरा-तफरी मची रही। अभियान में थाना उत्तर ने चार, दक्षिण ने छह, रसूलपुर ने सात, रामगढ़ एवं नारखी पुलिस ने एक को पकड़ा। पचोखरा ने छह, टूंडला ने पांच, रजावली ने दो, सिरसागंज ने नौ, नसीरपुर ने तीन, नगला खंगर ने चार, शिकोहाबाद ने दस, खैरगढ़ ने तीन, मक्खनपुर ने दो, जसराना में छह, एका ने एक, फरिहा...