बलरामपुर, फरवरी 11 -- परेशानी जिलाधिकारी की कार्रवाई से भड़के थे दवा विक्रेता , मान मनौव्वल के बाद दूसरे दिन लोगों को मिल पाईं दवाएं जिला मेमोरियल अस्पताल के सामने सोमवार को तीन मेडिकल स्टोर को किया गया था सील नपाप अध्यक्ष की पहल से मरीजों व तीमारदारों को मिली राहत, खोले गए मेडिकल स्टोर बलरामपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर जिला मेमोरियल अस्पताल के ठीक सामने तीन मेडिकल स्टोर को सील कराने के बाद दवा विक्रेताओं ने नगर क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया। सोमवार रात दवा खरीदने के लिए मरीज और तीमारदार इधर-उधर भटकते रहे। स्थिति को गंभीर देखते हुए नपाप अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने देर रात दवा विक्रेताओं की बैठक बुलाई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि वे लोग मेडिकल स्टोर खोल देंगे। मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद जब केम...