पटना, जुलाई 8 -- Gopal Khemka Murder Case: पटना पुलिस अब दावा कर रही है कि उसने चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस को सुलझा लिया है। पुलिस का दावा है कि कई कड़ियों को जोड़ा गया और फिर इस केस के आरोपियों तक पुलिस पहुंची है। पटना के एसएसपी ने बताया कि इस केस को क्रैक करने के लिए पुलिस ने काफी मेहनत की है। एसएसपी ने कहा कि मोहर्रम के दौरान पटना में शांति व्यवस्था बनाए रखना और इसी बीच इस केस पर भी काम करने की चुनौती को पुलिस ने पूरा किया है। मोहर्रम में पुलिस रात भर जाग कर काम कर रही थी और इस केस में भी पुलिस ने अपना काम पूरा किया है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इस मर्डर केस में जो भी शामिल थे उन सबका नाम सामने आ गया है। इसमें हथियार सप्लाई करने में और पैसे देने में अलग-अलग कड़ियों में लोग शामिल थे ...