रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट ने शरद पूर्णिमा मनाई। रात्रि में मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन और सामूहिक आरती हुई। ट्रस्ट के भजन गायकों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के मधुर भजनों ने समस्त वातावरण को भक्तिरस से डूबो दिया। मंगलवार की सुबह रात भर चंद्रकिरणों में रखी गई 101 किलो दूध से बनी खीर का वितरण भक्तों के बीच किया गया। इससे पूर्व रात्रि में महोत्सव को मनाने को लेकर मंदिर प्रांगण को सजाया गया। प्रभु को वस्त्राभूषणों के साथ शृंगार किया गया। आरती के समय दीपों की पंक्तियां और चंद्रमा की चांदनी ने माहौल को अत्यंत आध्यात्मिक व दिव्य बना दिया। शरद पूर्णिमा की रात्रि को विशेष महत्व प्राप्त है, क्योंकि इसे रास पूर्णिमा भी कहा जाता...