लखनऊ, मई 17 -- एबीसी केबिल जलने से लेकर उपकेंद्र में आई तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को बिजली न आने से उपभोक्ता परेशान रहे। अचानक आए फाल्ट और मरम्मत के चलते भी घंटों बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता त्रस्त हो गए। उधर, सीतापुर रोड पर प्रियदर्शिनी पावर हाउस में केबल जलने और पोल टूटने से रात भर बिजली गुल रही। इससे नाराज लोगों ने कुछ देर पावर हाउस पर हंगामा भी किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आई इन खराबियों के कारण तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। सीतापुर रोड स्थिति प्रियदर्शिनी पावर हाउस की एबीसी केबल गुरुवार रात लगभग एक बजे जल गई। इसके साथ ही बिजली का एक पोल भी गिर गया। इसके कारण संबंधित क्षेत्रों में रात भर बिजली नहीं आई। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने रात में ही पावर हाउस पहुंच कर बिजली न आने का कारण जानन...