बाराबंकी, जून 28 -- मसौली। भयारा मार्ग पर दयानंद डिग्री कॉलेज के पास शुक्रवार की रात करीब एक बजे 33 केवी की लाइन पर पेड़ की डाल गिर गई। जिससे रात भर सौ गांवों की बिजली गुल रही। इस दौरान लोग उमस व गर्मी से बिलबिला उठे। सुबह लाइट आई भी उपकेंद्र में खराबी आने से फिर से बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी के साथ ही पानी के लिए भी तरसना पड़ा। एचटी लाइन पर गिरी डाल: शुक्रवार की रात करीब एक बजे अचानक मसौली उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों की बिजली गुल हो गई। इससे करीब सौ गांव प्रभावित हो गए। लोगों ने उपकेंद्र पर फोन मिलाना शुरू किया। बिजली गुल होने के बाद कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की तो भयारा रोड पर दयानंद डिग्री कालेज के पास 33 केवी लाइन पर एक पेड़ की डाल गिरी मिली। जिससे तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। यह लाइन चंदौली पावर हाउस से मसौली उपकेंद्...