लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 21 -- दिवाली का त्योहार शहर में धूमधाम से मनाया गया और घरों-गलियों में रोशनी और आतिशबाजी का जश्न देखने को मिला। लेकिन त्योहार के बाद शहर की हवा पर इसका असर साफ तौर से दिखा। आम दिनों में जिले की हवा मध्यम स्तर की होती है, लेकिन दिवाली के बाद यह बीमारों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए अस्वस्थ स्तर तक पहुंच गई। जहां दिवाली से एक दिन पहले जिले में एक्यूआई 80 दर्ज किया गया था। यही दिवाली के बाद एक्यूंआई 164 तक पहुंच गया है। ऐसे में स्वास्थ्य जानकारों ने लोगों को सावधानी बरतने राय दी है। मंगलवार सुबह शहर की सड़कों पर आतिशबाजी का मलबा बिखरा रहा। नगर पालिका के कर्मचारियों ने दीवाली के अगले दिन साफ-सफाई की जरूरत नहीं समझी। बताते चले जिले में जहां सोमवार को लोग एक ओर उत्सव का आनंद ले रहे थे तो वहीं दूसरी ओर हवा की खराब गुणवत्ता ने ...