सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर शुक्रवार रात अंबाला मंडल के डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) विनोद भाटिया बिना पूर्व सूचना के अचानक सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। आमतौर पर डीआरएम के निरीक्षण से पहले अधिकारियों को सूचना दी जाती है और पूरी टीम के साथ दौरा किया जाता है, लेकिन इस बार उनका आगमन पूरी तरह गोपनीय रहा। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ जवान सोती मिली। इस पर फटकार लगाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार रात डीआरएम रेलवे स्टेशन पहुंचे। करीब 12 बजे से रात दो बजकर 30 मिनट तक स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों में खलबली मच गई। सूत्रों के मुताबिक निरीक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला जवान ड्यूटी के दौरान सोती हुई मिली। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार...