बिजनौर, सितम्बर 18 -- बिजनौर। वन विभाग के अफसर गुलदार की तलाश में लगातार कांबिंग कर रहे हैं। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि इस्सेपुर में गुलदार को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि बुधवार की रात वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव नयागांव, बड़िया, वीरुवाला, इस्सेपुर, कंडरावाला, रामदासवाला में कॉबिंग की। वीरुवाला में ग्रामीणों की सूचना मिली थी कि उन्होंने गुलदार देखा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग की और और डोन उड़ाया। ड्रोन लगातार उड़ाया जा रहा है। रात दिन वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि वन विभाग की टीम ने गुरुवार को भी कई गांवों में पेट्रोलिंग की है। गांव के लोगों को गुलदार के हमलों को लेकर जागरुक किया है। डीएफओ अभिनव राज भी मौजूद रहे है...