रांची, जून 22 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी धनंजय बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, डीजे संचालक, हॉस्टल संचालक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना था। थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने स्पष्ट किया कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के तहत किसी भी धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, किसी भी प्रकार के जुलूस में डीजे के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी। इस संदर्भ में सभी डीजे संचालकों से शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें उन्होंने आदेश का पालन करने का आश्वासन दिया। स्कूल अवधि में नो एंट्री की ग्रा...