मधुबनी, मार्च 1 -- मधुबनी। जिले में गुरुवार की रात करीब ढाई बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जो लोग नींद में थे वे चौकी और पलंग हिलने से इसे महसूस किए। रात होने के कारण बहुत लोग घरों से बाहर नहीं निकले। लेकिन घरों से लोगों ने भूकंप आने की आवाज लगाई तो अगल बगल के लोग भी जागे। भूकंप से जिले में कोई नुकसान की खबर नहीं है। शहर के सरोज कुमार, सुधीर चौधरी , रामू कुमार, ललन झा सहित कई लोगों ने बताया कि वे सो रहे थे की अचानक चौकी हिलने जैसा लगा। कमरा में सिलिंग पंखा भी थोड़ा सा डोलते नजर आया। करीब पांच से दस सेकेंड के भूकंप के झटका से लोग डर गये। मोहल्ले के लोगों ने भी बताया कि उन्होंने भी भूकंप के झटके महसूस किये। वैसे बहुत सारे लोग जो गहरी नींद में थे वे भूकंप के झटके को नहीं महसूस किये। इससे पहले भी कुछ माह पूर्व भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।...