भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। ठंड के बीच कालीन नगरी में बुधवार की रात हल्के बादलों की आमद हुई। जो गुरुवार को पूरे दिन बने रहे। राहत की बात यह है कि बरसात नहीं हुई। इस दौरान किसानों की सांसें अटकी रहीं। बता दें कि करीब एक माह पूर्व समुद्री तूफान के असर के कारण जिले में चार दिनों तक रूक-रूक बरसात हुई। धान समेत अन्य खरीफ फसलों, सब्जियों को व्यापक नुकसान पहुंचा था। किसानों को मौसम ने जो दर्द दिया था, उसे वह अभी तक भूले नहीं हैं। बहुत से खेतों में अभी तक पानी लगा हुआ है। सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से सर्वे तो कराया गया लेकिन अभी तक अन्नदाताओं को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई है। इस बीच, बुधवार की रात हल्के बादलों की आमद आकाश में हुई, जो गुरुवार को भी बने रहे। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के कृषि मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने ब...