धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद रात को अपने घर पर सोया पुराना स्टेशन स्थित एक स्कूल का चपरासी दीपक गुरुंग सुबह में नहीं उठा। एसएनएमएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक की पत्नी नीलू कुमारी ने एसएनएमएमसीएच में सरायढेला पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे लोग स्कूल के पास ही रहते हैं। आठ नवंबर की रात पति खाना खाकर सोए थे। सुबह जब नीलू उठाने गई तो वे नहीं उठे। एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...