नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- खूबसूरत लंबे घने बालों का सपना हर महिला का होता है। जिसे वो हर हाल में पूरा होते हुए देखना चाहती है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और बढ़ता स्ट्रेस, हर दूसरी महिला के लिए हेयर फॉल का कारण बनता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों के झड़ने के पीछे एक और कारण है, जो अकसर ज्यादातर महिलाएं नजरअंदाज कर देती हैं। जी हां, और यह कारण है सोते समय बालों को गलत तरीके से रखना। आइए जानते हैं हेयर फॉल से बचने के लिए सोते समय बालों को खुला छोड़ना चाहिए या फिर बांधकर रखकर चाहिए।सोते समय बालों को खुला छोड़ना चाहिए या बांधकर रखना चाहिए?सोते समय बाल बांधने के फायदेबालों का टूटना कम होता है लंबे बालों को ढीला छोड़ने से वे रात में उलझ सकते हैं। ऐसे में रात को ढीली चोटी या बन बनाने से बालों का ट...