हापुड़, जून 26 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलादनगर में मंगलवार की देर रात को चोर मकान के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला प्रहलादनगर निवासी कन्हैया ने बताया कि मंगलवार की रात को खाना खाकर सोने के लिए चले गए। पिता मकान की छत पर सो रहे थे और वो बहन पूजा के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। इस दौरान देर रात को चोरों ने मकान के रास्ते घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह उठकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने अलमारी में रखी पांच हजार रुपये की नगदी, चांदी की पाजेब और एक लोंग को चोरी किया है। वहीं 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। अतिरिक्त प...