हापुड़, मार्च 13 -- नगर के एक शराब के ठेके पर जमकर ओवर रेटिंग हो रही हैं। आबकारी विभाग की खानापूर्ति कार्रवाई के कारण ठेका संचालक के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर ठेके की ओवर रेटिंग का एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक रात को 250 रुपये में हॉफ देने के नाम पर पांच सौ रुपये रख लेने की बात कर रहा हैं। वायरल वीडियो राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित पिलर नंबर 114 पर शराब के ठेके का हैं। ठेके के बाहर खड़े व्यक्ति से हॉफ लेने की बात की, तो व्यक्ति ने 250 रुपये के बदले 320 रुपये में देने की बात कर रहा हैं। इसके बाद युवक ने व्यक्ति को पांच सौ रुपये का नोट दिया और हॉफ लिया। युवक का आरोप है कि पांच सौ रुपये में एक भी रुपये वापस नहीं दिए। समय सीमा के बाद शराब के ठेके पर रात को आधा शटर उठाकर शराब की बिक्री की जा रही है...