दुदही(कुशीनगर), दिसम्बर 6 -- यूपी के कुशीनगर में खौफनाक मामला सामने आया है। विशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित बैकुंठपुर कोठी गांव में शुक्रवार की रात एक मनबढ़ देवर ने गर्भवती भाभी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के वैकुंठपुर कोठी गांव निवासी इंद्रजीत मद्धेशिया के चार पुत्रों में दूसरे नंबर का बेटा बृजकिशोर बड़े शहर में रहकर नौकरी करता है। तकरीबन पिछले पांच माह पूर्व वह बाहर गया है। शुक्रवार की रात में बृजकिशोर की गर्भवती पत्नी रिंकी (30) अपने दो छोटे बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। इंद्रजीत के तीसरा पुत्र टुनटुन आधी रात सो रही भाभी रिंकी के कमरे में घुस गया। उसने चाकू से रिंकी...