लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- लखीमपुर, संवाददाता। सर्दी व शीतलहर के बीच रविवार की देर रात से सोमवार की सुबह तक कई बार मौसम ने करवट बदली। शाम को जहां घना कोहरा और शीतलहर चल रही थी वहीं देर रात आसमान में बादल घिर आए। बिजली की कड़क के साथ कहीं बारिश हुई कहीं बूंदाबांदी तो कई इलाकों में ओले गिरे, लेकिन सोमवार की सुबह मौसम साफ नजर आया। सुबह से ही धूप खिली इससे सर्दी से राहत मिली। वहीं मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में सुबह व शाम को सर्दी जारी रहेगी। धूप देखकर सर्दी को नजरंदाज न करें। देर रात मौसम ने अचानक करवट बदली। रात में आसमान में बादल घिर आए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई तो कहीं पर ओले गिरे। इससे लाही की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं सोमवार की सुबह आसमान एकदम साफ नजर आया। सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली तो सर्दी से...