कटिहार, अगस्त 30 -- रात को पत्नी से झगड़ा और सुबह पति की लाश रेल पटरी पर। बिहार के कटिहार-सिलीगुड़ी रेलखंड पर सुधानी रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर स्थित रेल पटरी पर एक युवक का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के दनिया निवासी मंटू शर्मा के रूप में हुई है। घटना सुधानी थाना क्षेत्र के सिंघिया शीतलपुर के समीप की बताया जाता है। घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोग ट्रेन के नीचे चले जाने से युवक के मौत होने की बात कही गई। वहीं घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष भुवन कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को स...