हरिद्वार, अगस्त 19 -- भीमगोड़ा बैराज पर सोमवार रात 10 बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान के ऊपर चला गया। इस दौरान दो घंटे तक गंगा चेतावनी निशान के ऊपर बहती रही। मंगलवार को भी दिन में गंगा का जलस्तर बढ़ा रहा। दिन में गंगा चेतावनी निशान से पांच सेंटीमीटर नीचे बह रही थी। हालांकि दोपहर बाद गंगा का जल स्तर चेतावनी निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे दर्ज हुआ। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जलस्तर में इजाफे के बाद निचले और गंगा के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण पिछले एक माह से डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अलर्ट जारी किया हुआ है। सोमवार को दिन में गंगा चेतावनी निशान के ऊपर बही। दिन में जलस्तर कम होने के बाद रात के समय एक दफा फिर ...