प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ड्रोन के खौफ के बीच तीन युवकों को खिलौने में लाइट लगाकर उड़ाना भारी पड़ गया। फोटो वायरल होने पर भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। बाद में तीनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर कांशीराम कॉलोनी, पूरे नरसिंह भान सहित आसपास के मोहल्ले में कई दिन से रात को उड़ने वाले ड्रोन ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। इस बीच पूरे नरसिंह भान निवासी गौरव कुमार, पूरे पितई के विवेक कुमार और पट्टी भैदपुर के अमन अली की खिलौने में लाइट लगाकर ड्रोन जैसे खिलौने को उड़ाने की फोटो वायरल हो गई। कुछ लोगों ने फोटो पुलिस अधिकारियों को भेज दिया। भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव ने तीनों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके ...