नई दिल्ली, मई 29 -- झारखंड के पलामू में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी मोड़ के पास हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 8 लोगों को गंभीर चोट भी आई है। घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला बुधवार की रात का है। बस में भरकर लोग बारात के लिए जा रही है। बारात वाली बस पलामू के बेदानी मोड़े के पास पहुंची थी कि यहीं डीजे पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। पिकअप से टकराने के बाद बस और पिकअप दोनों ही सड़क से नीचे उतर गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। भीषण हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...