भोजीपुरा (बरेली), अगस्त 1 -- यूपी के बरेली जिले में रात के समय निकलना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे पीट दिया। ग्रामीणों की पिटाई से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मरने वाले युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके मानसिक मंदित होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। भोजीपुरा के गांव मैमोर में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे करीब 50 वर्षीय व्यक्ति घूम रहा था। इसी दौरान निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र और विकास समेत कुछ लोग मृत गोवंश को दफन करने को निकले। उन्होंने अधेड़ को घूमते देखा तो चोर होने के शक में पूछताछ करने लगे लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं और उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर उन लोगों ने चोर होने का शोर मचाया तो अन्य ग्रामी...