हल्द्वानी, जून 1 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बल्यूटी ग्राम सभा के मोरा तोक निवासी एक वृद्ध महिला को शनिवार रात सोते समय गुलदार उनके घर से खींच ले गया। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार वृद्धा को खेत में छोड़ कर भाग गया। ग्रामीण गंभीर हालत में वृद्धा को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। नैनीताल वन प्रभाग की मनोरा रेंज के अंतर्गत मोरा तोक की निवासी पुष्पा देवी (71) पत्नी स्व. नर सिंह शनिवार रात अपने कमरे में सोई थीं। गर्मी के चलते उन्होंने दरवाजा खोला हुआ था। रात करीब 10.30 बजे गुलदार कमरे में दाखिल हुआ और पुष्पा देवी को खींचकर ले गया। पुष्पा के चिल्लाने पर परिजनों ने भी शोर मचाया। इस पर गुलदार पुष्पा देवी को घर से तीन-चार खेत दूर छोड़कर भाग गया। सूचना पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुष्पा देवी की तलाश की।...