लखीमपुरखीरी, जून 22 -- शुक्रवार की देर रात हुई तेज बारिश और बिजली गिरने के बाद मौसम का रुख कुछ बदला था। पर शनिवार की सुबह होते ही तेज धूप ने रात के मौसम का असर गायब कर दिया। सुबह से तीखी धूप के बाद पारा 38 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर बाद बादल छाने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन उससे उमस बढ़ गई। शुक्रवार की रात के आखिरी पहर तेज बारिश के साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट ने लोगों को नींद से जगा दिया। उम्मीद थी कि रात की बारिश के बाद सुबह मौसम बेहतर हो जाएगा। पर ऐसा हुआ नहीं। शनिवार की सुबह तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह के नौ बजे ही पारा 31 डिग्री तक पहुंच गया। तीखी धूप की वजह से पारा बढ़ता ही चला गया। दोपहर में पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया। इसके बाद लोगों का धूप में निकलना बेहाल हो गया। हालांकि शनिवार को बारिश का अलर्ट था। पर उसका...