अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- जलाली/हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को एक नामजद आरोपी ने घर में घुसकर महिला को रात में खेत पर बुलाया व न पहुंचने पर जार से मारने की धमकी दी। पीड़िता के देवर ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता के देवर ने बताया कि बुधवार की शाम समय करीब छ: बजे गांव का ही अर्जुन पुत्र राजेंद्र उसके घर में घुस आया और भाभी से अश्लील हरकत करते हुए मोबाइल दिया और रात को खेत पर आने की कहकर बोला कि यदि नहीं आयी तो जान से मार देगा। इस बात पर भाभी ने शोर मचाया तो वह भी मौके पर पहुंच गया, जब उसने पूछा कि क्या बात है तो आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। देवर ने बताया कि आरोपी पहले भी उसकी भाभी से छेड़छाड़ एवं गाली गलौंज कर चुका है। पीड़ित की तहरीर पर पुल...