मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- यूपी के मुरादाबाद में एक महिला ने अपनी ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग करके दहशत फैला दी। महिला पति से विवाद के बाद से अपने मायके में रह रही थी। रविवार देर रात महिला फिल्मी अंदाज में कटघर क्षेत्र स्थित ससुराल पहुंची और देवर पर फायरिंग कर दी। काले रंग की पैंट-शर्ट में कपड़े से चेहरा ढककर भाई और उसके दोस्तों के साथ पहुंची महिला ने दरवाजे पर फायर कर दहशत फैलाई। पति की तहरीर पर पुलिस ने बिजनौर के धामपुर निवासी आरोपी पत्नी, साले समेत चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला करुला गली नंबर -1 मोहताज खाने के पास रहने वाले फरमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के पक्का बाग निवासी साबिया खान पुत्री राजा के स...