माधौगढ़ (जालौन), जुलाई 30 -- इन दिनों बारिश का समय चल रहा है। बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप, कीड़े-मकोड़े जैसे जीव बाहर आकर सुरक्षित जगहों की तलाश कर रहे हैं। कई बार ये जीव रेंगते रेंगते लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं और नुकसान पहुंचा देते हैं। कई बार इन जीवों के काटने से लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा ही मामला जालौन जिले से भी सामने आया है। गोपालपुरा गांव में एक कोबरा ने दंपति को डस लिया। ये घटना उस समय घटी जब दोनों रात को कमरे में सो रहे थे। सांप के डसने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। शोर-शराबा सुनकर घर के अन्य सदस्य आए और दोनों को अस्पताल लेकर भागे। उरई मेडिकल कॉलेज में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की झांसी ले जाते समय रास्ते में सांस टूट गई। माधौगढ़ थाने के गोपालपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय जगत सिंह पाल पत्नी के साथ मंगलवार ...