हापुड़, दिसम्बर 15 -- अब रात के समय कम से कम 25 यात्री होने पर ही रोडवेज बसें रुटों पर चलेंगी। इस संबंध में मुख्यालय से आदेश प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद एआरएम ने समस्त चालक परिचालकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। रोडवेज मुख्यालय द्वारा रोडवेज बसें रुट पर संचालित करने के लिए कम से कम सवारी की अनिवार्यता निर्धारित कर रखी है। गर्मियों के समय में बसें रुट पर संचालित करने के लिए रात्रि के समय 35 सवारी निर्धारित की गई है। अब ठंड में रात्रि में बसें संचालित करने के नए आदेश प्राप्त हो गए हैं। जिसमें 25 सवारी निर्धारित की गई हैं यानि रुट पर 25 सवारी होने के बाद ही बसें संचालित हो सकेंगी। आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए एआरएम ने चालक परिचालकों को निर्देशित किया है। -एआरएम का कथन रात में बसें रुट पर संचालित करने के लिए कम से कम 25 सवारी बस में होनी ...