मेरठ, जुलाई 21 -- हस्तिनापुर। खादर क्षेत्र के सिरजेपुर और हंसापुर गांव के लोगों का कहना है कि शनिवार रात गांव के ऊपर तीन ड्रोन उड़ते नजर आए। इस सूचना के बाद गांव के तमाम लोग एकत्र हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और करीब डेढ़ घंटे बाद यह ड्रोन बिजनौर की ओर चले गए। रात में आसमान में ड्रोन के उड़ने की खबर कई जनपदों से सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले मंडी धनौरा और गजरौला के कई गांवों में रात के समय ड्रोन उड़ने की घटना सामने आई है। शनिवार रात करीब 12 बजे सिरजेपुर और हंसापुर परसापुर गांव के ऊपर तीन ड्रोन उड़ने का दावा ग्रामीणों ने किया। तमाम लोग एकत्र हो गए और गंगा के निर्माणाधीन तटबंध की ओर ड्रोन चलाने वाले की तलाश में जुट गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बताया कि तीन ड्रोन लगभग 50 से 60 फिट की ऊंचाई पर उड़ते दिखाई दे ...