हरिद्वार, फरवरी 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। आए दिन रात को बिजली की कटौती से उत्तरी हरिद्वार के व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों ने सीएम से शिकायत कर समस्या को दूर करने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सोमवार को उत्तरी हरिद्वार में बैठक की। इसमें बिजली कटौती की समस्या को उठाया गया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यात्री बाहुल्य इलाकों में गर्मी सीजन के दौरान बिजली कटौती की समस्या बताई है। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में भी यह समस्या थी, लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया है। सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री से ऊर्जा निगम को समस्या के समाधान के निर्देश देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...