गंगापार, अप्रैल 28 -- मेजा खास उपकेन्द्र की बिजली का हाल बुरा है। मेजारोड से मेजा उपकेन्द्र को पहुंचने वाली लाइन में अक्सर फाल्ट बना रहता है। मेजा खास के लोगों व विभिन्न विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेजा खास को मिलने वाली लाइन सही नहीं है। चौबीस घंटे में बारह घंटे भी ठीक ढंग से बिजली नहीं मिल पा रही है। रात एक बजे से गई बिजली शाम को पांच बजे तक नहीं आ सकी थी। मेजा खास निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ल, राहुल मिश्र सहित कई ने बताया कि भीषण गर्मी में दिन के समय बिजली न मिलने से लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छांव में अपना समय बिता रहे हैं। बिजली न मिलने से तहसील मुख्यालय पर स्थित विभिन्न विभागों के काम काज पर बुरा असर पड़ रहा है, किराए के जनरेटर की मांग बढ़ गई है। सरकारी कार्य बिनटाने के लिए अधिकारी जनरेटर के सहारे बिजली की आपूर्ति कर ...