कोडरमा, नवम्बर 18 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की एसआई शिव सागर महतो ने बताया कि लौटने के दौरान वे रास्ता भटककर तिलैयाबस्ती पहुंच गए। इसी बीच गिरफ्तार आरोपियों के गांव के कुछ लोगों ने अगले गांव के ग्रामीणों में गलत सूचना फैला दी कि वे ट्रैक्टर और बालू चोर हैं। सूचना मिलते ही तिलैयाबस्ती, बेला, भंडरो और अरगइयो के कई ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए और ईंट-पत्थरों से टीम पर हमला बोल दिया। हालांकि टीम किसी तरह जान बचाते हुए वहां से निकलने में कामयाब रही, लेकिन दूसरी मुसीबत आगे इंतजार कर रही थी। बिजयागुड़ियो के पास पहुंचते ही उत्पाद विभाग की एक गाड़ी का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया। टीम गाड़ी संभाल पाती, इससे पहले ही पीछे से करीब 60 से 70 बाइक सवार लोग वहां पहुंच गए। भीड़ ने अचानक हमला कर दिया, जब्ती सूची को फाड़ दिया और गिरफ्तार तीनों तस्करों क...