देवघर, फरवरी 11 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से रात के अंधेरे में अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। यहां के लालपुर, शहरबेड़ा, पट्टाजोरी-एकद्वारा, रामपुर, चमकटांड़, चेतनारी, फागो आदि जयंती नदी बालू घाटों से भारी मात्रा में अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। कई बालू माफिया मारगोमुंडा के विभिन्न बालू घाटों से बालू का उठाव कर सीमा क्षेत्र से सटे जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद जिला के कई गांवों में काफी महंगे दर पर बालू को बेच रहा है, तो वहीं कुछ बालू माफिया मारगोमुंडा क्षेत्र से बाहर ले जाकर बालू का अवैध डंप या भंडारण करने के पश्चात महंगे दर पर बालू को बेच रहा है। इसके चलते मारगोमुंडा में बालू की कीमतों में भारी इजाफा हो गया है, आलम यह है कि प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास के अलावे निजी आवास बनाने वाले लोगों को काफी मोटी र...