छपरा, जून 25 -- शहरी क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला की भी रेंडम जांच एसपी ने शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी के पास की जांच विधि व्यवस्था को लेकर डॉयल-112 का औचक निरीक्षण किया गया फोटो 1 मंगलवार की रात में शहर में वाहनों की जांच करते सीनियर एसपी व ग्रामीण एसपी छपरा, हमारे संवाददाताl जिले में विधि व्यवस्था को लेकर व अपराधियों की खोज खबर के लिए सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष तथा ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी देर रात शहर की सड़कों पर मंगलवार को निकले l सीनियर एसपी ने सबसे पहले भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपरा जंक्शन पर रात्रि मे पहुंचकर डायल 112 का जायजा लियाl फिर भगवान बाजार थाना पहुंचे करीब और वहां ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर से जानकारी ली l ड्यूटी पर मौजूद संतरी से भी सुरक्षा संबंधी बात की। इस मौके पर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर से भी पुलिस प...