संवाददाता, मार्च 17 -- अलीगढ़ जिला आबकारी अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि मौके से जो शराब का क्वार्टर मिला। उसमें बची हुई शराब की किट के द्वारा जांच की गई। जिसमें मिथाइल एल्कोहल की मिलावट नहीं पाई गई। लेकिन शराब कुछ गाड़ी व चिपचिपी था। इससे माना जा रहा है कि क्वार्टर में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाए जाने की आशंका है। शराब का नमूना जांच के लिए मेरठ प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं क्षेत्रीय शराब दुकानों से भी नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।अंधेरे में दो घरों के बाहर रखी शराब गांव के लोगों के अनुसार शनिवार देर तक गांव फतेहपुर में पल्सर बाइक सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इनके द्वारा दो घरों के बाहर पर शराब के क्वार्टर व नमकीन के पाउच फेंके गए हैं। इस शराब के सेवन से ही लोगों की हालत बिगड़ी। वायरल वीडियो के ...