बागपत, नवम्बर 26 -- अंधेरे का लाभ उठाकर रात के समय लकड़ी माफिया ने आधा दर्जन से अधिक शीशम के पेड़ काट दिए। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उनके रोष व्याप्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं। कोताना रोड के जंगल में एक किसान के खेत से लड़की माफिया ने शीशम के छह हरे पेड़ काट डाले। सुबह के समय जब ग्रामीण जंगल की ओर से गए तो उन्होंने खेत से पेड़ गायब देखे। पेड़ काटने का किसी को कुछ पता न चल सके। इसके लिए पेड़ काटने के लिए खोदे गए गड्ढों को भी भर दिया गया। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत वन विभाग से की है। वन रेंजर सुनेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार खेतों से पेड़ काटे जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...