कन्नौज, अक्टूबर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के बहबलपुर गांव स्थित करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना तालाब, जो पूरे गांव के पानी का प्रमुख स्रोत है, अब भू-माफियाओं के निशाने पर है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात के अंधेरे में मिट्टी डालकर कुछ भू-माफिया स्थानीय अधिकारियों से सांठ-गांठ कर इस तालाब पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि तालाब पर कब्जा हुआ तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बहवलपुर गांव के वर्षों पुराने तालाब पर इस समय रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी डलवाई जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ भूमाफिया अधिकारियों से सांठगांठ कर तालाब पर कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि त...