झांसी, नवम्बर 22 -- लक्ष्मी गेट स्थित लक्ष्मी मंदिर के पीछे जल निगम के पंपिंग हाउस के नाले में दो नवजातों के मिले शव के बाद सवाल तो बहुत हैं पर जबाव नदारद है। रात के अंधेरे में आखिर किसने शव फेंके? सफाई के दौरान कर्मचारियों को पालिथिन में पैक शव देखने के बाद उनकी हथेलियां कांप उठीं, जैसे ही नवजातों के शव पालीथिन से बाहर आए तो हर जुबां सन्न रह गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शनिवार की सुबह रोज की तरह यहां पर सफाई कर्मचारी नाले को साफ करने पहुंचे थे।लक्ष्मी गेट बाहर जलनिगम के सीवरेज पंपिंग स्टेशन के बगल में नाले में सफाई के दौरान जाल में फंसे दो नवजातों के शव मिले। शव मिलने के बाद से ही यहां पर दहशत का माहौल है। दोनों शव में एक लकड़ा है दूसरी लकड़ी। लोग कह रहे हैं कि ये शव रात के अंधेरे में ही ...