गोंडा, नवम्बर 28 -- मोतीगंज। थाना क्षेत्र अन्तर्गंत एक गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन क्षेत्र में खूब चल रहा हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो धड़ल्ले से वायरल है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। इसमें रात के अंधेरे में जेसीबी से मिट्टी खनन और कई ट्रैक्टर-ट्राली ढोना साफ देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि आए अवैध खनन करने वाले रात में मिट्टी की खुदाई करते हैं। इस संबंध में एसडीएम सदर अशोक गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...