मैनपुरी, फरवरी 26 -- नापजोख के बाद तहसील की टीम ने खेत में मुड्डियां लगवा दी लेकिन राजस्व टीम के जाते ही दबंगों ने रात के अंधेरे में पहले मुड्डियां तोड़ी, फिर लगाई गई नींव को उखाड़ कर फेंक दिया। पीड़ित की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दी गई तो पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के नगला रते निवासी श्रीचंद्र पुत्र राजाराम ने तहरीर देकर शिकायत की कि 19 फरवरी को पैमाइश के बाद उसके खेतों में राजस्व टीम ने मुड्डी लगवाई थी। बीती 23 फरवरी को रात 8.30 बजे विजय पाल, जय सिंह, वीरेंद्र, महेंद्र पुत्रगण बाबूराम, जयसिंह की पत्नी सभी निवासीगण रमईहार, अवधेश, कमलेश, रामनरेश पुत्रगण शिवराम, सोनू पुत्र छोटे, आकाश पुत्र नन्हें, अभिषेक, अवधेश निवासीगण अस्यौली कोतवाली मैनपुरी ने एकराय होकर खेत में लगाई गई मुड्डियां और नीम उखाड़कर फेंक दि...