बांदा, मई 12 -- नरैनी, संवाददाता। रात के अंधेरे में कुछ लोगों जेसीबी लेकर पहुंचे। दलितों के घर गिराने लगे। लोगों ने विरोध किया तो जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई। महिलाएं बचाने दौड़ीं तो वे भी कोप का भाजन बनीं। पीड़ित की तहरीर पर नरैनी कोतवाली में आठ नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुरवा अंश मुंगौरा गांव निवासी राकेश के मुताबिक, पिता देवीदीन ने गांव में घर बनवाया है। पड़ोस में सुखलाल पुत्र कुशलिया, जगप्रसाद पुत्र फक्कड़ , रामकृपाल पुत्र सौखीलाल, बच्चा पुत्र गोरेलाल, नत्थू पुत्र गोरेलाल, राम नारायण पुत्र लल्लू, राजा पुत्र तुलसीदास, शिवासरन पुत्र तुलसीदास, देवनारायण पुत्र मइयादीन, रामबहोरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद आदि के भी घर बने हुए हैं। शनिवार देर रात कुछ लोगों जेसीबी लेकर पहुंचे। घर गिराने लगे। विरोध करन...