मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नया रामनगर थानान्तर्गत रामनगर गांव में रंधीर सिंह के घर के सामने से 13 सितम्बर की रात चोरों ने रात के अंधेरे में ट्रैक्टर की चोरी कर ली। ट्रैक्टर चोरी की घटना आस पास लगे सीसीटीवी में कैद है। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक प्रभात कुमार ने नया रामनगर थाना में ट्रैक्टर संख्या बीआर 02जी 2518 डाला सहित चोरी हो जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। थाना में दर्ज शिकायत में प्रभात कुमार ने बताया कि उसने रंधीर सिंह के घर के बाहर रात में ट्रैक्टर खड़ा किया था। लेकिन सुबह वहां से ट्रैक्टर गायब था। आस पास लगे सीसीटीवी में चेक किया तो चोर ट्रैक्टर लेकर भागता प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी में सूर्यगढ़ा तक ट्रैक्टर लेकर...