पटना, दिसम्बर 26 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर रात के अंधेरे में चोरों की तरह सरकारी आवास खाली करने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नीरज कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि लालू परिवार ने राबड़ी आवास में कोई खजाना छिपा कर रखा हुआ था, इसलिए दिन के उजाले में घर खाली नहीं किया जा रहा है। दरअसल, विभिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के मौजूदा आवास से रात में कुछ सामान की शिफ्टिंग की जा रही है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर राबड़ी आवास से गाड़ियों में पौधे और अन्य सामान दूसरी जगह ले जाते हुए दिखाए गए हैं। आरजेडी की ओर से इसकी पुष्टि फिलहा...