भागलपुर, मई 22 -- सजौर थाना क्षेत्र के रविचक में मंगलवार की रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों ने घास मारने की दवा पपीते के पौधे पर छिड़क कर करीब दो एकड़ में लगे फसल को झुलसाकर बर्बाद कर दिया। कई महीनों की मेहनत से तैयार फसल अचानक मरने से किसान काफी निराश है। रविचक के पपीता किसान और ग्रामीण देवेन्द्र भंडारी, घनश्याम मंडल, रोहित कुमार, महेश भंडारी आदि ने बताया कि सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने पुलिस बहाली की तैयारी के लिए रखे गद्दे को जलाकर नष्ट कर दिया। वहीं मंगलवार की रात पपीते के पौधे में घास मारने की दवा चोरी छिपे छिड़क दिया। जिससे फसल झुलसकर नष्ट हो गई। किसानों ने मामले को लेकर सजौर थाने में असमाजिक तत्वों के खिलाफ सनहा के लिए आवेदन भेजने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...